द फॉलोअप डेस्कः
गिरिडीह में बुधवार को बराकर नदी में डूबने से एक छात्र की मौत हो गई। मृतक छात्र नौवीं कक्षा का था। जानकारी के अनुसार, वह अपनी वार्षिक परीक्षा के बाद दोस्तों के साथ नदी में नहाने गया था और इसी दौरान वह डूब गया। यह घटना सरिया थाना क्षेत्र के राजदाह धाम में हुई। मृतक की पहचान अनमोल पासवान के रूप में की गई है। अनमोल के दोस्तों ने बताया कि परीक्षा के बाद सभी राजदाह धाम घूमने गए थे, और वहां सभी ने नदी में नहाने का फैसला किया। सबने नदी में कूदने का प्रयास किया, लेकिन इसी दौरान अनमोल गहरे पानी में चला गया और डूब गया। जब दोस्तों ने देखा कि आधे घंटे तक अनमोल बाहर नहीं आया, तो उन्होंने मदद के लिए शोर मचाना शुरू किया। आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और अनमोल की तलाश शुरू की। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला गया। घटना की जानकारी मिलने पर एसडीपीओ और अन्य पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। अनमोल को तुरंत एसडीपीओ की गाड़ी से नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।