logo

निर्मला कॉलेज की छात्राओं को मिला कंप्यूटर लर्निंग का प्रमाण पत्र 

NIRMLA1.jpg

रांची
निर्मला कॉलेज में डीसीए कंप्यूटर लर्निंग के नौवें बैच का समापन बुधवार को हुआ। यह पाठ्यक्रम कॉलेज के इंटरनल क्वालिटी एश्योरेंस सेल और एनसपल कंप्यूटर के सहयोग से संचालित किया जा रहा था। 90 दिन के इस पाठ्यक्रम में 37 छात्राओं ने भाग लिया। समापन समारोह में प्राचार्या डॉ. सिस्टर ज्योति ने छात्रों को प्रमाण पत्र वितरित किए। इस मौके पर डॉ. देबजानी रॉय और डॉ. इंदु कुमारी ने आइडेंटर की भूमिका निभाई। कक्षा और परीक्षा का संचालन निरंजन कुशवाहा, चंदन कुमार और आनंद कुमार ने किया।
इस प्रशिक्षण में विद्यार्थियों को कंप्यूटर फंडामेंटल, कंप्यूटर आर्किटेक्चर, एमएस ऑफिस, ऑपरेटिंग सिस्टम, नेटवर्क, इंटरनेट और सिक्योरिटी, नंबर सिस्टम, हिंदी और इंग्लिश टाइपिंग, प्रतियोगी परीक्षा प्रश्न, ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर तथा अन्य तकनीकी विषयों की जानकारी दी गई।

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive Breaking।atest