logo

रामगढ़ उपचुनाव : दो प्रत्याशियों का नामांकन रद्द, 18 मैदान में

981.jpg

द फॉलोअप डेस्क
रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में दो प्रत्याशियों का नामांकन रद्द हो गया है। बुधवार को स्क्रूटनी के दौरान दो निर्दलीय प्रत्याशियों का नामांकन वैध नहीं पाया गया। जिसके बाद निर्वाची पदाधिकारी ने उनका पर्चा रद्द कर दिया है। इसके बाद अब 18 प्रत्याशी मैदान में हैं। हालांकि, अभी नाम वापसी की तिथि बाकी है। नाम वापसी के तिथि समाप्त होने के बाद ही स्पष्ट होगा कि कुल कितने प्रत्याशी मैदान में हैं। इधर, दो प्रत्याशियों का नामांकन रद्द किए जाने को लेकर निर्वाची पदाधिकारी मोहम्मद जावेद हुसैन ने बताया कि भारतीय राष्ट्रीय जन सेवा पार्टी के उम्मीदवार के रूप में नितेश कुमार सिन्हा ने दो प्रति में नामांकन पर्चा भरा था। वहीं, संजय कुमार नामक निर्दलीय उम्मीदवार ने एक प्रति में अपना नामांकन दाखिल किया था। जबकि, नियमानुसार उन्हें चार प्रति में नामांकन दाखिल करना था। मगर निर्धारित तिथि तक इन लोगों ने उस प्रक्रिया को पूरा नहीं किया। जिसके बाद उनके नामांकन को रद्द कर दिया गया है। बताते चलें कि अब 10 फरवरी को नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि निर्धारित है। इसके बाद चुनाव चिह्न का आवंटन किया जाएगा। इस सीट पर मतदान 27 फरवरी को होगी। वहीं, 2 मार्च को मतगणना होगी।  

चुनावी मैदान में अभी ये हैं प्रत्याशी
बजरंग महतो (इंडियन नेशनल कांग्रेस), सुनीता चौधरी (आजसू पार्टी), युगन कुमार (नवोदय जनतांत्रिक पार्टी), संतोष कुमार महतो (झारखंड पार्टी), अजीत कुमार (निर्दलीय), इमाम सफी (निर्दलीय), कामदेव महतो (निर्दलीय), तुलेश्वर कुमार पासवान (निर्दलीय), धनंजय कुमार पुटुस (निर्दलीय), पांडव कुमार महतो (निर्दलीय), प्रदीप कुमार (निर्दलीय), फारुख अंसारी (निर्दलीय), मनोज कुमार बेदिया (निर्दलीय), महिपाल महतो (निर्दलीय), रामावतार महतो (निर्दलीय), रंजीत महतो (निर्दलीय), सहदेव कुमार (निर्दलीय) एवं सुलेन्द्र महतो (निर्दलीय)

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT