logo

हटाया जा रहा है सिरमटोली फ्लाईओवर का एक हिस्सा, सरहुल से पहले पूरा होगा काम

SIRAM0027.jpg

रांची 

सिरमटोली फ्लाईओवर का एक हिस्सा हटाया जा रहा है। मिली खबर के मुताबिक सरहुल पर्व को देखते हुए इस काम को 31 मार्च तक पूरा करने की बात कही गयी है।  बता दें कि सरहुल पर्व एक अप्रैल को मनाया जाना है। इसके साथ ही सिरमटोली फ्लाईओवर का लगभग तीन महीने से जारी विवाद अब समाप्त हो गया है। सरना स्थल के निकट फ्लाईओवर के निर्माण से कई आदिवासी संगठनों में रोष था। ये मुद्दा बजट सेशन के दौरान विधानसभा में भी उठाया गया था। इसके जवाब में सीएम हेमंत सोरेन ने खुद कहा था कि किसी को चिंतित होने की जरूरत नहीं है। सरकार उचित फैसला लेगा। 


 

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive Breaking।atest