logo

होली में झारखंड में जमकर छलका जाम, 102 करोड़ की शराब गटक गये लोग

wine.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
इस साल होली में झारखंड के लोग 102 करोड़ की शराब गटक गये। उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग द्वारा होली के अवसर पर 11 से 14 मार्च तक की शराब की बिक्री की रिपोर्ट तैयार की है। राज्य के 24 में से 17 जिलों में 14 मार्च को शराब की दुकानें बंद थी, जबकि शेष जिलों में 15 मार्च को दुकानें बंद रखी गयी थी। विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, 11 मार्च को राज्य में 16.98 करोड़, 12 मार्च को 25.01 करोड़, 13 मार्च को 51.50 करोड़ व 14 मार्च 9.08 करोड़ रुपये की शराब की बिक्री हुई। राज्य में इस दौरान कुल मिलाकर 102 करोड़ रुपये की शराब की बिक्री हुई। पिछले वर्ष होली के अवसर पर 92.62 करोड़ की शराब की बिक्री हुई थी। जबकि वर्ष 2023 में 70 करोड़ के शराब की बिक्री हुई थी।


गौरतलब है कि राज्य में शराब की खपत बढ़ रही है। शराब से मिलनेवाले राजस्व में भी बढ़ोतरी हुई है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में शराब से 2700 करोड़ राजस्व का लक्ष्य रखा गया है। अब तक लगभग 2600 करोड़ राजस्व की प्राप्ति हुई। राज्य में सबसे अधिक 20 करोड़ की शराब रांची में बिकी। रांची में 11 मार्च को 2.77 करोड़, 12 मार्च को 4.18 करोड़, 13 मार्च को 7.50 करोड़ व 14 मार्च को 5.62 करोड़ रुपये की शराब की बिक्री हुई थी।