logo

प्रतुल शाहदेव ने की शिल्पी नेहा तिर्की के बयान की निंदा,कहा- बिहारियों की तुलना बांग्लादेशी घुसपैठियों से करना गलत

pratul_shilpi.jpg

द फॉलोअप डेस्क
बीजेपी प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कांग्रेस विधायक शिल्पी नेहा तिर्की के बयान की निंदा की है। उन्होंने कहा है कि बांग्लादेशी घुसपैठियों और बिहार से आए लोगों की तुलना करना ओछी राजनीति है। कांग्रेस का मुस्लिम तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति करने का इतिहास है। संथाल में आदिवासियों की आबादी घटी, मुसलमानों की आबादी बढ़ी, कांग्रेस चुप है। बीजेपी माटी, रोटी और बेटी को बचाने की लड़ाई लड़ती रहेगी और घुसपैठियों के खिलाफ आवाज बुलंद करती रहेगी।इसके साथ ही प्रतुल ने कांग्रेस की विधायक शिल्पी नेता तिर्की के इस बयान पर राहुल गांधी और राजेश ठाकुर से माफी मांगने की मांग की।


कांग्रेस का मुस्लिम वोटो के तुष्टिकरण और वोट बैंक के राजनीति 
प्रतुल ने कहा कांग्रेस का मुस्लिम वोटो के तुष्टिकरण और वोट बैंक के राजनीति करने का पुराना इतिहास ही रहा है। संथाल में आदिवासियों की आबादी 16% घट गई और मुसलमानों की आबादी 13% बढ़ गई है। इस पर तमाम कांग्रेसी चुप है।लेकिन मुस्लिम घुसपैठ पर प्रश्न होते ही उनके उनकी खीज दिखने रखती है। प्रतुल ने कहा कि लंबे समय से तुष्टिकरण में लिप्त शक्तियों ने इन घुसपैठियों को वोटर आई कार्ड और सरकारी दस्तावेज दिलाने का कार्य किया है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर से जानना चाहा कि क्या वह भी बांग्लादेश के मुस्लिम घुसपैठियों और बिहार से आकर बसे लोगों को एक समान मानते हैं? 


इस सरकार में बांग्लादेशी घुसपैठियों को जमाई का दर्जा प्राप्त 
प्रतुल ने कहा कांग्रेस हमेशा से नफरत की राजनीति करती है और विघटनकारी शक्तियों की हाथ में खेलती रही है। वहीं बीजेपी शुरू से कहती आ रही है कि इस सरकार में बांग्लादेशी घुसपैठियों को जमाई का दर्जा प्राप्त है। उच्च न्यायालय की फटकार के बावजूद इनका चिन्हित करने का कार्य नहीं बढ़ रहा। यह मुस्लिम घुसपैठिए आदिवासियों के हक पर सीधा अतिक्रमण कर रहे हैं। बीजेपी राज्य में सत्ता में आने के बाद इनको बाहर का रास्ता भी दिखाएगी। लेकिन आज कांग्रेस ने अपनी सच्चाई दिखा दी कि उसकी नजर में बिहार और बांग्लादेशी मुस्लिम घुसपैठिए एक समान है।प्रतुल ने कांग्रेस की विधायिका के इस घटिया बयान पर राहुल गांधी और राजेश ठाकुर से अविलंब माफी मांगने की मांग की।

Tags - JharkhandJharkhand newsप्रतुल शाहदेवPratul Shahdevshilpi neha tirkeyPoliticsControversy