logo

देवघर एयरपोर्ट के विस्तार के लिए तैयार हुआ प्रस्ताव, दूसरा टर्मिनल और चार एरोब्रिज बनेंगे

DEOGHAR_AIRPORT.jpg

द फॉलोअप डेस्क
देवघर एयरपोर्ट के विस्तार के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने 450 करोड़ की डीपीआर तैयार कर ली है। इस विस्तार में नया टर्मिनल और चार एरोब्रिज शामिल होंगे। नया टर्मिनल पुराने टर्मिनल के बगल में, पूर्वी क्षेत्र में बनाया जाएगा, जिससे यात्रियों के आगमन और प्रस्थान के लिए अलग-अलग सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इस विस्तार के बाद, एयरपोर्ट की क्षमता प्रति वर्ष एक लाख यात्रियों से बढ़कर पांच लाख यात्रियों तक पहुंच जाएगी। इसके साथ ही देवघर एयरपोर्ट से रात्रि विमान सेवा भी शुरू होने की संभावना है।

यह प्रस्ताव गोड्डा सांसद डॉ. निशिकांत दुबे की पहल पर तैयार हुआ। जुलाई में एक बुजुर्ग यात्री द्वारा बनाए गए वीडियो को सांसद ने ध्यान से देखा, जिसमें एयरपोर्ट पर सीट की कमी के कारण कई बुजुर्ग यात्री खड़े होकर अपनी फ्लाइट का इंतजार कर रहे थे। इसके बाद, सांसद ने नागरिक उड्डयन मंत्री और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन से संपर्क कर विस्तार का प्रस्ताव दिया, जिसे केंद्रीय मंत्री ने तुरंत स्वीकार किया। अब, प्रस्ताव का डीपीआर तैयार होने के बाद, इस महीने काम शुरू होने की योजना है।

Tags - DEOGHAR AIRPORT DEOGHAR NEWS DEOGHAR KHABAR AIRPORT EXTENTION JHARKHAND KHABAR JHARKHAND NEWS