रांची
जिला खनन कार्यालय (DMO), राँची में कार्यरत एक कम्प्यूटर ऑपरेटर को आज भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की टीम ने घूस लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया। प्राथमिक जानकारी के अनुसार, ऑपरेटर एक फाइल पास कराने के बदले रिश्वत की मांग कर रहा था। शिकायत मिलने के बाद ACB ने कार्रवाई करते हुए उसे ट्रैप कर पकड़ा। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है और ACB अन्य संबंधित अधिकारियों की भूमिका की भी जांच कर रही है। गिरफ्तार आऱोपी का नाम बिन्देश तिर्की है।
मिली विज्ञप्ति में कहा गया है कि परिवादी ने ACB रांची में लिखित आवेदन देकर सूचित किया था कि इनका एक ट्रैक्टर जिसका रजिस्टेशन नं०-JH01FE-8096 है, के द्वारा सरकारी कार्य के लिए तिलमीसेरेन घाटी से बालू लादकर जोन्हा ले जा रहा था। बालू ले जाने के कम में राहे अंचल अधिकारी के द्वारा ट्रैक्टर को पकड़ लिया गया और सिल्ली थाना को सौंप दिया गया। दिनांक 28.04.25 को सिल्ली थाना के प्रभारी द्वारा बताया गया कि आपके ट्रैक्टर का चालान खनन विभाग, रांची को भेज दिया गया है और वहीं जाकर फाईन भरकर ट्रैक्टर को मुक्त करा लें। 02.05.25 को जिला खनन कार्यालय, रांची में जाकर पता किया तो खनन विभाग के कर्मचारी अब्दुल हाफिज के द्वारा बोला गया कि आपका काम हो जायेगा। 10,000/- रूपया (दस हजार रूपया) ऑनलाईन फाइन एवं 42,000/- (बयालिस हजार) नगद रिश्वत के रूप में लगेगा। परिवादी रिश्वत देकर कार्य नही कराना चाहते थे और एसीबी रांची में आवेदन दिया। एसीबी की टीम जब ट्रैप करने के लिए पहुंची तो आरोपी नही पाये गये। उनके बदले जिला खनन कार्यालय में कार्यरत बिन्देश तिर्की (कम्प्यूटर ऑपरेटर आउट र्सोसिंग), पिता-भावनात लोहरा, द्वारा बोला गया कि मैं काम कर दूंगा। मेरे द्वारा कार्य करने का 2,000/- रूपया बनता है। टीम द्वारा परिवादी से 2,000 रूपये लेते हुए बिन्देश तिर्की (कम्प्यूटर ऑपरेटर) को जिला खनन कार्यालय, रॉची से रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया। आगे की कार्रवाई की जा रही है।