logo

31 मार्च तक राशन कार्ड धारकों को e-KYC कराना जरूरी 

ration_card.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
झारखंड में राशन कार्ड धारकों के लिए ई-केवाईसी कराना जरूरी हो गया है। 31 मार्च तक सभी राशन कार्डधारकों को यह प्रक्रिया पूरी करनी होगी। राज्य सरकार ने पीला और गुलाबी राशन कार्ड धारकों के लिए ई-केवाईसी अभियान शुरू किया है।  21 से 27 मार्च तक ‘ई-केवाईसी सप्ताह’ मनाया जाएगा, जिसमें जनवितरण प्रणाली (PDS) के दुकानदार घर-घर जाकर कार्डधारकों का ई-केवाईसी करवाएंगे।  

अगर किसी राशन कार्ड धारक का मोबाइल नंबर वेरिफाइड नहीं है, तो इसकी जानकारी प्रशासन को देनी होगी। ई-केवाईसी के दौरान ही आधार कार्ड को राशन कार्ड से जोड़ा जाएगा। झारखंड सरकार की कई योजनाओं का लाभ पाने के लिए राशन कार्ड जरूरी है। मंईयां सम्मान योजना भी इनमें से एक है, जिसके तहत 18 से 50 साल की महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये मिलते हैं। अगर राशन कार्ड नहीं है, तो इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। सरकार ने लोगों से अपील की है कि वे जल्द से जल्द अपना ई-केवाईसी करवाएं, ताकि किसी को राशन और सरकारी लाभ से वंचित न होना पड़े।


 

Tags - Jharkhand News Jharkhand Hindi News Ration Card e-KYC