logo

रांची : सैंकड़ों बार मार्शल आउट के लिए तैयार हूं, मैं ज्वलंत मुद्दों पर बोलता रहूंगाः रणधीर सिंह

रणध.jpg

रांचीः 

हमारे समाज में लगातार लव जिहाद के मामले बढ़ रहे हैं। आदिवासी बेटियों की हत्या हो रही है। इससे बड़ा मुद्दा औऱ क्या होगा। आखिर बेटियों की हत्या कब रुकेगी। ऐसे जघन्य अपराध को रोकने के लिए हेमंत सरकार क्या कानून बना रही है। ये बादे बीजेपी विधायक रणधीर सिंह ने कही। हमलोगों ने कहा कि सीएम को जवाब देना चाहिए कि आखिर क्यों राज्य की बेटियों को लव जिहाद में फंसाया जा रहा। मुख्यमंत्री के गृहजिले में ऐसी घटनाएं होना, इससे शर्मनाक औऱ क्या होगा। बगल में आलमगीर आलम का जिला है। सिर्फ ये कहना कि हम आरोपी को सजा दें देंगे, ये कोई बात नहीं हुई। ये झारखंड के लिए संवेदनशील मामला है। मुझे आवाज उठाने के कारण मार्शल आउट कर दिया गया, लेकिन बता देता हूं एक बार नहीं बल्कि लाख बार भी मार्शल आउट कर दिया जाए मैं फिर भी आवाज उठाता रहूंग। मार्शल आउट से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता, मैं ज्वलंत मद्दों पर बोलता रहूंगा। कल नियोजन नीति को लेकर बोलूंगा। इस मामले को शोक प्रस्ताव में नहीं लिया गया। हमने इसे शोक प्रस्ताव में शामिल किया तो शोर होने लगा। इसपर हमने कहा कि इससे बड़ा मुद्दा और क्या होगा कि एक आदिवासी बच्ची की इतनी बेरहमी से हत्या कर दी गई है। इसे क्यों नहीं शोक प्रस्ताव में डाला गया। इसी बात से नाराज होकर मुझे निकाल दिया गया।