logo

HC : दीपिका पांडेय सिंह को कोर्ट से राहत, पीड़क कार्रवाई पर लगी रोक..अगली सुनवाई 8 को

DIPIKA.jpg

रांचीः
दीपिका पांडेय सिंह की क्वैशिंग याचिका पर आज हाइकोर्ट में सुनवाई हुई। दीपिका सिंह को  कोर्ट से 8 मार्च तक राहत मिली है। मामले की सुनवाई एसके द्विवेदी की कोर्ट में हुई। जहां काउंटर एफिडेविट का जवाब देने के लिए कोर्ट से समय की मांग की गयी। कोर्ट ने आग्रह को स्वीकार किया और अगली सुनवाई के लिए 8 मार्च का समय दिया। साथ ही दीपिका सिंह के खिलाफ पीड़क कारवाई पर रोक लगायी गयी है। 


क्या है मामला
बता दें कि विधायक दीपिका पांडेय ने उनके खिलाफ मेहरमा थाने में दर्ज प्राथमिकी निरस्त करने के लिए हाइकोर्ट में याचिका दाखिल की थी। गोड्डा के मेहरमा थाना के तत्कालीन थानेदार गौतम कश्यप ने दीपिका पांडेय पर मारपीट करने, फाइल छीनने और सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज की है। जिस पर दीपिका पांडेय कहना है कि उनके खिलाफ बदले की भावना से गलत प्राथमिकी दर्ज की गयी है। इसलिए प्राथमिकी रद्द की जाये