logo

झारखंड के 85 लाख राशन कार्डधारियों को राहत, e-KYC की तारीख बढ़ी

ration_card.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
झारखंड के 85 लाख राशन कार्डधारियों के लिए राहत की खबर है। केंद्र सरकार ने ई-केवाईसी की अंतिम तिथि 30 अप्रैल तक बढ़ा दी है। इससे पहले 31 मार्च तक ई-केवाईसी कराने की समय सीमा तय थी। खाद्य आपूर्ति मंत्रालय के संयुक्त सचिव जय पाटिल ने सभी राज्यों को निर्देश दिया है कि 30 अप्रैल तक शत-प्रतिशत ई-केवाईसी का काम पूरा किया जाए। उन्होंने यह भी साफ किया कि अगर कोई राज्य ई-केवाईसी पूरी नहीं करता है तो उसकी सब्सिडी होल्ड पर रखी जाएगी और अनाज आवंटन में भी कटौती की जा सकती है। 

जानकारी हो कि ई-केवाईसी का उद्देश्य राशन वितरण प्रणाली में पारदर्शिता लाना और डुप्लीकेट राशन कार्ड को खत्म करना है। झारखंड में अभी तक करीब 70% का ई-केवाइसी पूरा हो चुका है। हालांकि नेटवर्क की समस्या और ई-पॉश मशीनों के 2G होने के कारण लोगों को घंटों लाइन में खड़ा रहना पड़ता है। 

झारखंड में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना से जुड़े कुल लाभुकों की संख्या 2.63 करोड़ है। इनमें से अब तक 1.78 करोड़ लोगों का ई-केवाईसी हो चुका है। जबकि 85 लाख 20 हजार से ज्यादा लाभुक अभी भी ई-केवाईसी से वंचित हैं। अब सरकार के पास 30 अप्रैल तक का समय है ताकि सभी राशन कार्डधारी ई-केवाईसी पूरा कर सकें और बिना किसी रुकावट के सब्सिडी और अनाज का लाभ उठा सकें। 

Tags - Jharkhand news Jharkhand Hindi news Jharkhand latest news ration card e-KYC date extended