logo

रिम्स के इंटर्न डॉक्टर की पेरवाघाघ फॉल में डूबने से मौत

जाीैो2.jpg

द फॉलोअप डेस्क
तोरपा स्थित पेरवांघाघ फॉल में रविवार को पिकनिक के दौरान रिम्स के इंटर्न डॉक्टर अभिषेक माइकल खलखो की पानी में डूबने से मौत हो गई। वे खूंटी जिले के रहने वाले थे। इस हादसे में तीन अन्य डॉक्टर  डॉ. कीर्ति वर्द्धन मुंडा, डॉ. अजय मोदी और डॉ. जासुआ टोप्पो को स्थानीय गोताखोरों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। डॉ. अभिषेक के माता-पिता इस समय नागपुर में हैं, जबकि उनका छोटा भाई रिम्स में एमबीबीएस तृतीय वर्ष का छात्र है। परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।


रविवार की सुबह रिम्स के इंटर्न डॉक्टरों की एक टीम पिकनिक मनाने पेरवांघाघ फॉल पहुंची थी। दोपहर बाद कुछ डॉक्टर नहाने के लिए फॉल में गए, जहां चार डॉक्टर गहरे पानी में चले गए। इसी दौरान डॉ. अभिषेक डूब गए। उन्हें पानी से बाहर निकालकर गंभीर हालत में पहले तोरपा के रेफरल अस्पताल, फिर सदर अस्पताल और अंत में रिम्स भेजा गया। हालांकि रिम्स की सेंट्रल इमरजेंसी में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना में बचे तीनों डॉक्टरों का इलाज रेफरल अस्पताल में चल रहा है।