द फॉलोअप डेस्क
टेंडर हार्ट स्कूल के विद्यार्थियों ने एक बार फिर अपनी शैक्षणिक उत्कृष्टता का परिचय देते हुए भारतीय डाक विभाग (इंडिया पोस्ट) द्वारा आयोजित फिलैटली स्कॉलरशिप परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया। कुल 1.32 लाख रुपये की छात्रवृत्ति राशि प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया। इस प्रतिष्ठित परीक्षा में झारखंड से चयनित 40 विद्यार्थियों में से 22 छात्र अकेले टेंडर हार्ट स्कूल से चयनित हुए, जो राज्य स्तर पर किसी भी विद्यालय से सर्वाधिक चयन है। इस उपलब्धि के उपलक्ष्य में विद्यालय परिसर में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के चेयरमैन सुधीर तिवारी, प्राचार्या उषा किरण झा, निदेशक जे. मोहंती एवं उप-प्राचार्या शिवांगी शुक्ला ने सभी चयनित छात्रों को 6000 रुपये के चेक एवं शुभकामनाएं प्रदान कीं।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन ने विद्यार्थियों की अन्य उपलब्धियों को भी साझा किया, जिनमें हाल ही में कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा में राज्य स्तर पर द्वितीय स्थान, नेशनल मेट्रोलॉजिकल ओलंपियाड के माध्यम से प्रधानमंत्री से भेंट, तथा विभिन्न राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय ओलंपियाड, क्विज़ एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में निरंतर सफलता शामिल हैं। अपने प्रेरणादायी संबोधन में टेंडर हार्ट के चेयरमैन सुधीर तिवारी ने कहा कि “यह सफलता केवल विद्यार्थियों की मेहनत का ही नहीं, बल्कि शिक्षकों के समर्पण और विद्यालय की समग्र शिक्षण पद्धति का प्रतिफल है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।