logo

मानसून सत्र : अनुपूरक बजट पास, वित्त मंत्री बोले - सुखाड़ पर विशेष व्यवस्था करेगी हेमंत सरकार 

rameshwar_oran_sadan.jpg

द फॉलोअप डेस्क
अनुपूरक बजट पर सरकार का उत्तर देते हुए वित्त मंत्री रामेश्वर उराव ने भरोसा दिया है कि हेमंत सरकार सुखाड़ से निबटने के लिए विशेष व्यवस्था करेगी। सुखाड़ का तीसरा साल चल रहा है। विशेष व्यवस्था करना होगा इसके लिए सीएम को कहा है। सरकार की ओर से आश्वाशन दे रहा हूं की सरकार सुखाड़ के लिए विशेष व्यवस्था करेगी। उन्होंने कहा कि अनुपूरक की जरूरत का जवाब कल्पना सोरेन ने दिया था की क्यों आर्टिकल 2005 के तहत राज्य सरकार लाती है। नई योजनाओं के लिए, जेसीएफ से निकासी को रेगुलराइज करने के लिए और अनफोरेसेंट एक्सपेंडिचर के लिए अनुपूरक बजट सरकार लाती है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मंइयां योजना क्रांतिकारी योजना है, यह प्रसंसनीय  है। 872 करोड़ की यह योजना है। 


फ्री बिजली के लिए भी लाया गया है बजट 
रामेश्वर उरांव ने कहा कि फ्री बिजली के लिए और स्कॉलरशिप के लिए भी बजट लाया गया है। वर्तमान सरकार में जितना कुशल वित्त प्रबंधन किया है पिछली सरकारों ने नहीं किया है। 40हजार करोड़ से अधिक का ऋण सरकार ने लिया है।

Tags - JharkhandJharkhand newsJharkhand Vidhansabha monsoon sessionFinance Minister Rameshwar OraoCM Hemant sorenKalpana soren Murmu