जमशेदपुर
जमशेदपुर के एमजीएम थाना अंतर्गत रूहीडीह स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर की सीएचओ ज्योति कुमारी पर शुक्रवार तड़के करीब 8.30 बजे अज्ञात लोगों ने घर में घुसकर कुदाल से जानलेवा हमला कर दिया है। हमले में ज्योति कुमारी गंभीर रूप से घायल हुई है। ज्योति कुमारी के सिर पर हमलावरों के द्वारा 4 बार कुदाल से वार किया गया हैं। घटना के बाद घायल सीएचओ ज्योति कुमारी को उनके पति विजय मोहन सिंह पहले एमजीएम अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां से सीएचओ की गंभीर स्थिति को देखते हुए टीएमएच रेफर कर दिया गया है। जहां ज्योति की स्थिति काफी नाजुक बनी हुई है। फिलहाल टीएमएच के सीसीयू में ज्योति का इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि ज्योति कुमारी पिछले 5 वर्षों से अस्पताल में कार्यरत थी और अस्पताल परिसर में बने कर्मचारी आवास में ही रहती है। शुक्रवार की सुबह मरीज बनकर अचानक 4 लोग घर में पहुंचे। जैसे ही ज्योति नीचे पहुंची तभी उन पर हमलावरों ने कुदाल से जानलेवा हमला कर दिया। फिलहाल यह पता नहीं चल सका है कि हमले के पीछे क्या कारण है। मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गयी है। ज्योति के भाई ने बताया कि सुबह 8 बजे मरीज बनकर चार-पांच लोग घर पहुंचे थे, तभी अचानक कुदाल से उनकी बहन पर हमला कर दिया गया। जिससे कि वे गंभीर रूप से जख्मी हो गयी।