द फॉलोअप डेस्क
रांची के नामकुम थाना क्षेत्र से शुक्रवार सुबह एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। लदनापीढ़ी स्कूल के पास नदी किनारे एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने सुबह-सुबह शव को देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही नामकुम थाना की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताया जा रहा है कि युवक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। शव अर्धनग्न अवस्था में मिला है, जिससे मामले को लेकर कई तरह की आशंकाएं जताई जा रही हैं। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है, ताकि मृतक के बारे में जानकारी जुटाई जा सके।