logo

मदरसा में नहीं पढ़ना चाहता है मासूम, भागकर जा रहा था कोलकाता; RPF ने पकड़ा

12YEAROLD.jpg

द फॉलोअप डेस्क : 
धनबाद में RPF ने एक 12 साल के बच्चे को रेस्क्यू किया है। जो आरा मोड़ स्थित मदरसा से भागकर कोलकाता जा रहा था। बच्चे से बात करने पर उसने कहा कि वह आम बच्चों की तरह स्कूल में पढ़ना चाहता है और ऊंची तालीम पाकर आगे बढ़ना चाहता है। उसने कहा कि उसे मदरसा में नहीं पढ़ना है। 

बच्चे को रेस्क्यू करने के बाद उसे सीडब्ल्यूसी को सौंप दिया गया। जहां सीडब्ल्यूसी के चेयरमैन उत्तम मुखर्जी ने बच्चे से बातचीत की। बच्चे ने बताया कि वो मदरसा में नहीं पढ़ना चाहता है। वह ऊंची तालीम पाकर आगे बढ़ना चाहता है। उसने बताया कि वह 2 साल बिहार के नावादा स्थित मदरसा में पढ़ाई करता था। जहां शिक्षकों ने पाइप से उसकी पिटाई की। जिसके बाद उसे नारायणपुर कोलकाता के मदरसा में रखा गया। जो 2 सप्ताह पहले ही धनबाद के मदरसा में आया था। वहीं बच्चे के पिता गिरिडीह जिले के जमुआ क्षेत्र के रहने वाले हैं। बच्चे का बड़ा भाई भी पिता के साथ मजदूरी का काम करता है। 
सीडब्यूसी अध्यक्ष उत्तम मुखर्जी ने बच्चे से विस्तार से बातचीत की और विभाग और पुलिस को जांच के लिए लिखने और केस को गिरिडीह ट्रांसफर करने का निर्णय लिया है।

Tags - धनबाद रेस्क्यू सीडब्ल्यूसी Dhanbad Rescue CWC