logo

मां ने होली खेलने से किया मना तो बेटी ने लगा ली फांसी, चल रहा था मैट्रिक का प्रैक्टिकल एग्जाम

no_holi.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
गुमला जिले के भरनो थाना क्षेत्र में एक 17 वर्षीय छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना रविवार रात की है, जब होली खेलने को लेकर मां से हुए विवाद के बाद छात्रा ने यह कदम उठाया। मृतका की पहचान अम्लीया कल्याणपुर ऊपर टोला निवासी विजय भूषण सिंह की बेटी मनीषा कुमारी के रूप में हुई है। वह भरनो गर्ल्स हाई स्कूल में पढ़ती थी और इस साल मैट्रिक की परीक्षा दी थी। सोमवार को उसका प्रैक्टिकल एग्जाम भी था।  

परिजनों के मुताबिक, रविवार को मनीषा दोस्तों के साथ रंग-गुलाल खेल रही थी। इसी दौरान उसकी मां ने कहा कि होली खत्म हो गई है, अब रंग खेलना बंद करो। इस बात को लेकर मां-बेटी के बीच विवाद हो गया। नाराज मनीषा अपने कमरे में चली गई और गुस्से में आकर फांसी लगा ली। घटना के वक्त घर के अन्य सदस्य अपने-अपने कमरों में थे। कुछ देर बाद मां ने जब दरवाजा खोला, तो देखा कि मनीषा फंदे से लटकी हुई थी। यह देखकर परिवार में कोहराम मच गया।  मृतका के चाचा महावीर सिंह ने बताया कि मनीषा थोड़ी जिद्दी स्वभाव की थी। उसके पिता ओडिशा में शराब फैक्ट्री में काम करते हैं। घटना की सूचना मिलते ही भरनो थाना के एसआई मंटू चौधरी मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।

Tags - Jharkhand News Gumla News Gumla Latest News Gumla Hindi News Daughter commits suicide