logo

कुएं में बाइक के साथ मिली युवक की लाश, अप्रैल में होना था विवाह; यहां का है मामला 

deathhh.jpg

लातेहार
लातेहार के सदर थाना क्षेत्र में ललमटिया डैम के पास स्थित एक कुएं से एक युवक का शव मिला है। मृतक की पहचान चंदनडीह निवासी पवन सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने कुएं से युवक की बाइक भी बरामद की है। पिता ने बताया कि पवन 14 मार्च को अपने दोस्तों के साथ घर से निकला था। इसके बाद घर नहीं लौटा। परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद सदर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। परिजनों का आरोप है कि पवन की हत्या कर शव को कुएं में फेंका गया है। पवन की अप्रैल में शादी होने वाली थी और फरवरी में उसकी सगाई हुई थी। थाना प्रभारी दुलड़ चौड़े ने बताया कि युवक के सिर पर गंभीर चोट के निशान हैं। युवक की मौत के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस ने सीडीआर निकालकर मामले की जांच शुरू कर दी है।


 

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News

Trending Now