logo

सासु मां रुपी सोरेन, देवर हेमंत व देवरानी कल्पना से पैतृक गांव नेमरा में मिली सीता तो फिर झामुमो में जाने की शुरू हुई चर्चा

RUPI.jpg

द फॉलोअप डेस्क
पूर्व विधायक और स्वर्गीय दुर्गा सोरेन की पत्नी सीता सोरेन के फिर से झामुमो में जाने की चर्चा एक बार फिर जोर पकड़ने लगी है। शनिवार को पैतृक गांव नेमरा में परिवार के साथ मिल कर सीता सोरेन के बाहा पर्व मनाने के बाद इस चर्चा को बल भी मिलने लगा है। दरअसल 15 मार्च को गुरुजी के पैतृक गांव नेमरा में उनकी पत्नी रूपी सोरेन, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन पहुंची थी। वहां परिवार के सदस्यों ने मिल कर बाहा पर्व मनाया। इस पारिवारिक कार्यक्रम में सीता सोरेन भी शामिल हुई। पूछने पर उन्होंने स्वीकार भी किया कि उनकी हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन से मुलाकात हुई। बातचीत भी हुई। हालांकि उन्होंने झामुमो में जाने की बात से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा-कहां से ये बात आ रही है, उन्हें नहीं मालूम। वह झामुमो में नहीं जा रही।


लेकिन कुछ दिन पूर्व धनबाद में आयोजित एक शादी समारोह के दौरान उन्होंने हेमंत सोरेन सरकार के कार्यों की सराहना की थी। पार्टी लाइन से हट कर मंईयां सम्मान योजना व राज्य सरकार के अन्य कार्यक्रमों व नीतियों की तारीफ की थी। उससे पूर्व भी एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा था कि राजनीति क्या कुछ संभव है, कहा नहीं जा सकता। इस तरह की बातों से बीच बीच में सीता सोरेन के झामुमो में जाने की अटकलें लगने लगती है। मालूम हो झामुमो छोड़ भाजपा में आने के बाद सीता सोरेन को पार्टी ने दुमका संसदीय सीट से चुनाव लड़ाया था। उस चुनाव में वह झामुमो प्रत्याशी नलिन सोरेन से पराजित हो गयीं थी। उसके बाद भाजपा ने सीता सोरेन को जामताड़ा विधानसभा चुनाव से अपना प्रत्याशी बनाया। इस चुनाव में भी कांग्रेस प्रत्याशी डॉ इरफान अंसारी से उन्हें पराजित होना पड़ा। इसके बाद से गुरुजी की बड़ी बहु सीता सोरेन अलग थलग पड़ी हुई बतायी जा रही है।


 

Tags - jmm sita soren latest news