logo

कुवैत में ट्रांसमिशन टावर गिरने से गोमो के प्रवासी मजदूर की मौत, शव मंगवाने की परिजनों ने लगाई गुहार

5555.jpg

धनबाद 

झारखंड के प्रवासी मजदूरों की मौत का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है। इस क्रम में धनबाद जिले के गोमो हरिहरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत खैराबेड़ा के युवक की कुवैत में बुधवार शाम को टावर से गिरने से मौत हो गयी। मौत के बाद परिजनों ने उनके अंतिम दर्शन के लिए सरकार से गुहार लगाई है। गोमो हरिहरपूर थाना क्षेत्र अंतर्गत चैता पंचायत के खैराबेड़ा निवासी जागेश्वर महतो का 26 वर्षीय पुत्र रंजीत कुमार महतो की कुवैत में काम के दौरान टावर से गिरने से मौत हो गयी। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों पर दुख का पहाड़ टूट गया। मृतक रंजीत कुमार महतो में कल्पतरु पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड कंपनी में काम करता था। वह घर का एकलौता कमाऊ व्यक्ति था। मृतक अपने पीछे पत्नी गीता देवी, बेटी सृष्टि कुमारी (6), सुरभी (4) और सौरभ कुमार (2) को छोड़ गया।
इधर, घटना की सूचना मिलने पर  प्रवासी मजदूर के हितार्थ में काम करने वाले सिकन्दर अली प्रवासी मजदूर के घर पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान पलायन इस क्षेत्र का मुख्य मुद्दा रहा है और पलायन को रोकने और झारखंड में ही रोजगार देने की बाते हरेक दल करते रहे हैं। फिर भी पलायन और प्रवासी मजदूरों के मौतों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर कब तक झारखंड के युवा दूसरे देश में जान गंवाते रहेंगे। सरकार को चाहिए कि राज्य में ही रोजगार की ठोस व्यवस्था करे, ताकि मजदूरों को रोजगार के लिए पलायन नहीं करना पड़े।


 

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive Breaking।atest