logo

पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बाद कल सर्वदलीय बैठक, राजनाथ सिंह करेंगे अध्यक्षता 

rajnath_singh.png

द फॉलोअप डेस्क 

पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक, ऑपरेशन सिंदूर के बाद कल यानी गुरुवार को केंद्र ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इस बैठक की अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे। इधर, ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री मोदी का पहला बयान सामने आया है। उन्होंने कैबिनेट की बैठक में सेना की जमकर तारीफ की है। पीएम मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर देश के लिए गर्व की बात। दरअसल भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में एयरस्ट्राइक की है। एक साथ 9 ठिकानों पर हमला किया गया है। सरकार ने बुधवार को एक बयान में कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया। जिसके तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ ठिकानों पर हमला किया गया। बयान में कहा गया है कि किसी भी पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठान को निशाना नहीं बनाया गया। 


 

 

Tags - Nationa। News Nationa। News Update Nationa। News।ive Country News Breaking