logo

हरियाणा के बाद इन 3 राज्यों ने की अग्निवीर जवानों को नौकरियों में आरक्षण की घोषणा

army082.jpg

द फॉलोअप नेशनल डेस्क 

हरियाणा के बाद और 3 राज्यों ने अग्निवीर जवानों को नौकरियों में आरक्षण की घोषणा की है। ये 3 राज्य हैं, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़। सीएम योगी आदित्यनाथ, सीएम मोहन यादव और सीएम विष्णुदेव साय ने आरक्षण की घोषणा कर दी है। सीएम योगी ने कहा कि अग्निवीर जब अपनी सेवा के बाद वापस आएंगे तो यूपी सरकार पुलिस सेवा में, PAC में प्राथमिकता के आधार पर आरक्षण देगी। उत्तर प्रदेश पुलिस में एक निश्चित आरक्षण की सुविधा होगी। वहीं, मोहन यादव ने कहा कि कारगिल दिवस के अवसर पर हमारी सरकार ने निर्णय किया है कि अग्निवीर जवानों को पुलिस एवं सशस्त्र बलों की नौकरियों में आरक्षण मिलेगी। छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि अग्निवीरों को विशेष आरक्षण दिया जायेगा। 


क्या कहा है हरियाणा सरकार ने 
बता दें कि इससे पहले 10 जुलाई को हरियाणा सरकार ने अग्निवीरों को सरकारी नौकरी में 10% आरक्षण की घोषणा की थी। हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने ये जानकारी देते हुए बताया था कि उनकी सरकार ने अग्निवीरों के कल्याण के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। सरकारी भर्तियों से लेकर प्राइवेट उद्योगों तक उनके हितों का ख्याल अब हरियाणा सरकार बख़ूबी रखेगी। प्रदेश सरकार में भर्ती किए जाने वाले कांस्टेबल, माइनिंग गार्ड,फॉरेस्ट गार्ड,जेल वार्डन और SPO के पदों पर भर्ती में अग्निवीरों को 10% हॉरिजेंटल आरक्षण दिया जाएगा। 


CISF और BSF में भी आरक्षण 
अग्निवीर जवानों को CISF और BSF की नौकरी में 10%  का आरक्षण दिया जायेगा। इसके साथ ही आयु सीमा में भी छूट की घोषणा की गयी है। गृह मंत्रालय ने 24 जुलाई को यह बड़ा फैसला लिया है। इस बाबत बीएसएफ की ओर से कहा गया है कि अग्निवीर 4 साल मशक्कत करके तैयार होते हैं। इन्हें लेना ऐसे ही है कि जैसे हमें तैयार सैनिक मिल रहे हों। कहा कि अग्निवीर योजना का सभी बलों को लाभ मिलेगा। थोड़ी सी ट्रेनिंग के बाद ही इन्हें युद्ध के मोर्चे पर भेजा जा सकेगा। 


 

Tags - AgniveerReservation National News