द फॉलोअप डेस्कः
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को एसएसएलवी-डी3 के सफल प्रक्षेपण पर भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) को बधाई दी है। शाह ने कहा कि इससे पर्यावरण निगरानी और आपदा प्रबंधन में मदद मिलेगी तथा पृथ्वी के संसाधनों के संरक्षण में मजबूती आएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मानवता के प्रति भारत की प्रतिबद्धता का प्रमाण है। इसरो ने आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित प्रक्षेपण केंद्र से अपने लघु उपग्रह प्रक्षेपण यान (एसएसएलवी) की तीसरी और अंतिम विकासात्मक उड़ान के जरिए भू प्रेक्षण उपग्रह ईओएस-08 और एसआर-ओ डेमोसैट उपग्रह को उनकी निर्धारित कक्षाओं में सफलतापूर्वक स्थापित कर दिया।