logo

नई पेंशन योजना यूनिफाइड पेंशन स्कीम को केंद्र ने दी मंजूरी, रेल मंत्री बोले - आनेवाले समय में लागू होगी योजना

ash1.jpg

नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने शनिवार को नई पेंशन योजना यूनिफाइड पेंशन स्कीम (यूपीएस) को मंजूरी दे दी। इस बात  रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में यूनियन कैबिनेट ने यूनिफाइड पेंशन स्कीम (यूपीएस) को मंजूरी दे दी है। इस योजना को आने वाले समय में लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस योजना के पांच महत्वपूर्ण स्तंभ हैं। 50 प्रतिशत तय पेंशन इस योजना का पहला स्तंभ है। यह राशि रिटायरमेंट से पहले के 12 महीनों की औसत बेसिक पे का 50 प्रतिशत होगा। इस तय राशि के लिए 25 वर्ष की सेवा अनिवार्य है। यूनिफाइड पेंशन स्कीम (यूपीएस) से केंद्र सरकार के लगभग 23 लाख कर्मचारियों को लाभ मिलेगा। रेलवे मंत्री ने बताया है कि कर्मचारियों के पास एनपीएस और यूपीएस के बीच चयन करने का विकल्प होगा।