द फॉलोअप डेस्क
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू पर कथित विवादित बयान देकर फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा फंस गये हैं। राम गोपाल वर्मा पर सीएम चंद्रबाबू नायडू, उनके पुत्र व राज्य मंत्री नारा लोकेश और नायडू की पत्नी ब्राह्मणी के खिलाफ कथित अपमानजनक पोस्ट करने का आरोप लगा है। इसे लेकर तेलुगु देशम पार्टी (TDP) के एक स्थानीय नेता ने फिल्म मेकर के विरूद्ध मद्दीपाडु थाना में शिकायत दर्ज करवाई है।
सोशल मीडिया पर किया था कमेंट
बता दें कि चंद्रबाबू नायडू और उनके परिवार वालों के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी करने को लेकर TDP मंडल परिषद के सचिव रामलिंगम ने फिल्ममेकर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस ने IT एक्ट के तहत मामला दर्ज किया और जांच शुरू कर दी। जानकारी हो कि यह विवादित कमेंट राम गोपाल वर्मा ने अपनी फिल्म ‘व्यूहम’ के प्रचार के दौरान सोशल मीडिया पर किया था।यह फिल्म साल 2009 में हुई उन घटनाओं को दिखाती हैं, जिनमें तत्कालीन मुख्यमंत्री वाई.एस.राजशेखर रेड्डी की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में दुखद मौत और उनके बेटे वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी द्वारा YSRCP पार्टी के गठन की घटनाएं शामिल हैं। यह फिल्म आंध्र प्रदेश विधानसभा और लोकसभा चुनावों के दौरान बीते वर्ष रिलीज हुई थी।
सीएम चंद्रबाबू के आलोचक रहे हैं फिल्ममेकर
बता दें कि फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा YSRCP के करीबी और चंद्रबाबू नायडू के आलोचक रहे हैं। उन्होंने कथित तौर पर कई बार चंद्रबाबू नायडू, लोकेश और पवन कल्याण के खिलाफ अपमानजनक कमेंट किए हैं। वहीं, राम गोपाल वर्मा ने हैदराबाद में अपने कार्यालय के बाहर भी ‘व्यूहम’ पर विरोध-प्रदर्शन व्यक्त करने के कारण चंद्रबाबू नायडू, लोकेश और पवन कल्याण की आलोचना की थी।