logo

महाकुंभ में बढ़ती भीड़ को देखते हुए 2250 अतिरिक्त बसों का होगा संचालन, श्रद्धालुओं को मिलेगा आराम

KUMBH0025.jpg

द फॉलोअप डेस्क
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए सड़क परिवहन निगम ने 15 से 17 फरवरी तक 2250 अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की है। मिली जानकारी के अनुसार, प्रशासन का अनुमान है कि शनिवार और रविवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालु संगम स्नान के लिए प्रयागराज पहुंचेंगे। ऐसे में बढ़ते यात्री दबाव के मद्देनजर, परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने इन अतिरिक्त बसों के संचालन का निर्देश दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि विभिन्न अस्थायी बस स्टेशनों पर अधिकारियों की तैनाती की जाए, ताकि बसों का संचालन पूरी तरह से सुचारू रूप से हो सके। अधिकारियों को दिया गया ये आदेश
इसके अलावा अधिकारियों को विशेष कार्य योजना तैयार करने के लिए कहा गया है। ताकि अवकाश के दिनों में बसों का संचालन व्यवस्थित तरीके से हो। नोडल अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है और किसी भी प्रकार की शिकायत पर उनकी जिम्मेदारी तय की जाएगी। 
जानकारी हो कि गुरुवार को श्रद्धालुओं के लिए मुफ्त शटल बस सेवा भी शुरू की गई थी। इसमें शहर के 13 रूटों पर बसें चलाई गईं। इन बसों में एक लाख से अधिक लोग यात्रा कर चुके हैं, जबकि माघी पूर्णिमा स्नान पर्व के दौरान 2 दिनों में 3.50 लाख श्रद्धालुओं ने मुफ्त शटल बसों का लाभ लिया। 

यातायात व्यवस्था की जा रही सुचारू
महाकुंभ 2025 में माघ पूर्णिमा स्नान पर्व पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच शहर की यातायात व्यवस्था अब काफी सुचारू रूप से चल रही है। प्रशासन द्वारा किए गए व्यापक प्रबंधों का असर अब नजर आने लगा है। हालांकि, मेले के प्रवेश द्वारों पर अभी भी वाहनों की कतारें लग रही हैं, लेकिन यातायात में कोई बड़ी रुकावट नहीं है। कुंभ पुलिस ने मलाक हरहर, मिर्जापुर रोड, रीवा रोड, सहसों, फाफामऊ, अंदावा, कौशाम्बी और वाराणसी रूट पर यातायात को सामान्य बनाए रखने के लिए सुरक्षा बलों और यातायात पुलिस की तैनाती की है। इसकी वजह से श्रद्धालुओं को संगम स्नान के दौरान आराम और सुरक्षित यात्रा का लाभ मिल रहा है।

Tags - MahaKumbh 2025 2250 Additional Buses Comfort of Devotees National News Latest News Breaking News