द फॉलोअप डेस्क
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लिए काम करने वाले मयंक सिंह उर्फ सुनील सिंह मीणा के भारत प्रत्यर्पण पर मुहर लग गई है। झारखंड एटीएस ने अजरबैजान की राजधानी बाकू में बंद मयंक सिंह के प्रत्यर्पण के लिए सीआईडी के माध्यम से अजरबैजान को आवेदन भेजा था। अजरबैजान की निचली अदालत ने भारत में दर्ज आपराधिक मामलों के आधार पर मयंक सिंह के प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी है। अब उसे भारत लाया जाएगा।
अजरबैजान सरकार ने इस मामले में सीबीआई से पत्राचार किया है, और इसके बाद एटीएस को भी इसकी सूचना दी गई है। मयंक सिंह को प्रत्यर्पण के खिलाफ अंतिम मौका दिया गया है, और वह निचली अदालत के फैसले के खिलाफ उच्च अदालत में अपील कर सकता है।
मयंक के भारत लाए जाने की प्रक्रिया को तेज करने के लिए झारखंड एटीएस ने नोडल एजेंसी सीआईडी के माध्यम से सीबीआई को प्रस्ताव भेजा था। सीबीआई ने मयंक पर दर्ज मामलों की जानकारी, उसकी आपराधिक गतिविधियों की विस्तृत रिपोर्ट और विभिन्न कोर्ट द्वारा जारी वारंट की कॉपी अजरबैजान सरकार को भेजी थी। सीबीआई मुख्यालय द्वारा पूरी रिपोर्ट अजरबैजान सरकार को भेज दी गई थी, जिससे अब मयंक सिंह का भारत प्रत्यर्पण सुनिश्चित हो गया है।