द फॉलोअप डेस्क
एक बार फिर आम जनता की जेब पर असर पड़ने वाला है। इसका कारण है कि सस्ते और फटाफट खाने का आनंद लेने वाले उत्पाद- जैसे कि दो मिनट वाली मैगी, कॉफी, चॉकलेट, मसाले और दूध पाउडर, एक बार फिर महंगे होने जा रहे हैं।
Nestle के सामान होंगे महंगे
बताया जा रहा है कि देश की सबसे बड़ी MFCG कंपनी नेस्ले (Nestle) की ओर से यह जानकारी निकलकर आई है कि जल्द ही वह अपने उत्पादों की कीमतों में बढ़ोतरी करने वाले हैं। इसके पीछे की वजह कच्चे माल की कीमतों में हुई बढ़ोतरी बताई जा रही है, जिस कारण इस कदम को उठानी की जरूरत पड़ी है।
हालांकि, कंपनी ने यह भी कहा है कि वह इस बात का ख्याल रखेगी कि कीमतों में बढ़ोतरी के बावजूद बिक्री पर नकारात्मक असर न पड़े। इसका मतलब यह है कि बड़ी बढ़ोतरी की संभावना नहीं है, लेकिन फिर भी कीमतें बढ़ने वाली हैं। दाम बढ़ाने के लिए मजबूर हैं कंपनियां
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह एक अहम बात है कि MFCG कंपनियां अब दाम बढ़ाने पर मजबूर हो रही हैं। जबकि पहले वे उत्पादों का वजन और साइज घटाकर अपने मुनाफे को संभालती रही थीं। अब वजन घटाने का विकल्प खत्म हो चुका है, इसलिए दाम बढ़ाना ही एकमात्र रास्ता बचा है।
जानकारी हो कि भारत में नेस्ले मैगी, कॉफी, पनीर मसाला, चिकन मसाला, ओट्स, किटकैट, मंच, मिल्की बार जैसे चॉकलेट, दूध पाउडर, घी, सॉस, आइसक्रीम, आटा, कॉर्नफ्लेक्स और बच्चों के खाने के उत्पाद बनाती है।