द फॉलोअप डेस्क
महाकुंभ में अंतिम स्नान का दौर चल रहा है। इसी बीच प्रयागराज में उमड़े श्रद्धालुओं के सैलाब को ध्यान में रखते हुए यूपी बोर्ड ने एक अहम फैसला लिया है। बता दें कि यूपी बोर्ड ने 24 फरवरी को होने वाली 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। हालांकि, अन्य जिलों में परीक्षाएं निर्धारित समय के अनुसार ही होंगी। लेकिन प्रयागराज में ये परीक्षाएं अब 9 मार्च को दोनों पालियों में आयोजित की जाएंगी।
राज्यमंत्री गुलाब देवी ने दी जानकारी
मिली जानकारी के अनुसार, माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री गुलाब देवी ने शुक्रवार को इस फैसले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शासन ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। इस दौरान माध्यमिक शिक्षा निदेशक द्वारा बोर्ड परीक्षाओं की निगरानी के लिए राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम का उद्घाटन भी किया गया। यह कंट्रोल रूम ऑनलाइन माध्यम से परीक्षा की निगरानी करेगा और नकलविहीन परीक्षा के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे।
पूरी है सुरक्षा व्यवस्था
बताया जा रहा है कि प्रदेश में 8,140 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 306 अति संवेदनशील और 692 संवेदनशील केंद्र हैं। परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को रोकने के लिए एसटीएफ और स्थानीय अभिसूचना इकाई को सक्रिय किया गया है। प्रत्येक परीक्षा कक्ष में दो वॉयस रिकॉर्डर युक्त सीसीटीवी कैमरे, राउटर, डीवीआर और हाई-स्पीड इंटरनेट की व्यवस्था की गई है, जिससे परीक्षा की लाइव मॉनिटरिंग की जाएगी।
54 लाख से अधिक विद्यार्थी होंगे परीक्षा में शामिल
बता दें कि इस बार हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 54,37,233 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। परीक्षा के दौरान पारदर्शिता बनाए रखने के लिए उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों का निवारण) अधिनियम-2024 लागू किया गया है। इसके साथ ही परीक्षा प्रक्रिया में किसी भी गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर जारी
इसके अलावा छात्रों और अभिभावकों की समस्याओं के समाधान के लिए दो टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर- 18001805310 और 18001805312 जारी किए गए हैं। इसके साथ ही ईमेल, फेसबुक, एक्स हैंडल और व्हाट्सएप-9250758324 के माध्यम से भी सहायता प्राप्त की जा सकती है। मंत्री ने छात्रों से बिना किसी तनाव के आत्मविश्वास के साथ परीक्षा में भाग लेने का आह्वान किया और शिक्षकों से सहयोग की अपील की।
16 अफसर बनाए गए पर्यवेक्षक
इसके साथ ही पहली बार 16 वरिष्ठ अधिकारियों को पर्यवेक्षक के रूप में मंडल स्तर पर तैनात किया गया है, जो परीक्षा की निगरानी करेंगे। यूपी संस्कृत शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं की भी इसी कंट्रोल रूम से निगरानी की जाएगी।