logo

भारत ने क्यों रखा इस अभियान का नाम 'ऑपरेशन सिंदूर', यहां जाने क्या है कारण 

SINDOOR.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
भारत ने पहलगाम आंतकी हमले का जवाब कड़े और सटीक अंदाज में दिया है। भारतीय वायुसेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पीओके में मौजूद आतंकवादियों के 9 ठिकानों पर एक साथ एयर स्ट्रायक की है। इस हमले में सभी आतंकवादी अड्डों को ताकतवर बमों से पूरी तरह नष्ट कर दिया गया। 

इस सैन्य कार्रवाई का नाम ऑपरेशन सिंदूर रखने के पीछे एक भावनात्मक और प्रतीकात्मक कारण है। दरअसल, पहलगाम में आतंकियों ने 22 अप्रैल को हमला कर 25 भारतीय और एक नेपाली नागरीक को मार डाला था, जिनमें सभी पुरुष थे। महिलाओं को यह कहकर छोड़ा गया था कि वे जाकर 'मोदी को बता दें'। आंतिकयों  ने महिलाओं का सिंदूर छीनने जैसा अमानीय काम किया था। इसी के जवाब में भारत ने इस सैन्य ऑपरेशन का नाम सिंदूर रखा, यह दिखाने के लिए कि देश महिलाओं की आबरू और सम्मान की रक्षा के लिए हर कदम उठाएगा। 

जानकारी हो कि हमला 7 मई को रात 1:45 बजे के करीब किया गया। यह ऑपरेशन पूरी तरह गोपनीय रखा गया और अचानक हमला कर आतंकियों के कई अड्डों को नष्ट किया गया। भारत ने यह हमला अपनी सीमा के अंदर रहकर किया, यानी किसी अंतरराष्ट्रीय नियम का उल्लंघन नहीं हुआ। भारतीय वायुसेना ने जिन आतंकवादी अड्डों को निशाना बनाया, उन्में बहावलपुर, मुरीदके और सियालकोट और कोटली व मुजफ्फराबाद जैसे इलाके शामिल हैं। इन इलाकों में जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी संगठनों के ट्रेनिंग कैंप और अड्डे मौजूद थे। अब इन ठिकानों को मलबे में तब्दील कर दिया गया है। 


 

Tags - National News National Hindi News Operation Sindoor India Pakistan POK