logo

बस में जितनी सीटें, उतने यात्री, भाड़ा भी पहले जितना

2179news.jpg
द फॉलोअप टीम, रांची : 
झारखंड में बसों के परिचालन को लेकर नई गाइडलाइन जारी कर दी गई है। इसके तहत बस में जितनी सीटें हैं, उतने लोग सफर कर सकेंगे। कोरोना की वजह से अब तक सभी बसों में क्षमता की आधी संख्या में पैसेंजर बैठते थे, क्योंकि यात्रियों को एक सीट छोड़कर बैठना पड़ता था। इस प्रावधान को खत्म कर अब सभी सीटों पर यात्री बिठाने का आदेश परिवहन विभाग की ओर से दे दिया गया है। इसके साथ ही यह कहा गया है कि बस संचालक यात्रियों से सामान्य भाड़ा लेंगे, जो कोरोना काल के पहले था। 

यात्रियों के लिए मास्क लगाना होगा अनिवार्य - 
नई गाइडलाइन के तहत बस में सभा यात्रियों के लिए मास्क लगाना अनिवार्य होगा। यात्रा के दौरान किसी भी यात्री को पान-गुटका खाकर थूकना मना है। इसी के साथ बस संचालकों को भी बस सैनिटाइज करने जैसे निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन की ओर से यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वे अपने मोबाइल में आरोग्य सेतू ऐप इंस्टॉल कर लें।