logo

नेपाल में फंसे हैं दुमका के 36 श्रमिक, वापसी के लिए लगाई मदद की गुहार

8678news.jpg
द फॉलोअप टीम, दुमका:
सदर प्रखंड और रामगढ़ प्रखंड के मजदूर नेपाल में लॉकडाउन की वजह से फंस गए है। कुछ महीने पहले 36 मजदूर केबल बिछाने के लिए नेपाल के सिंधुपालचोक के गोरीगांव गए थे। वहां कुछ दिनों तक काम चला फिर लॉकडाउन लग गया जिसके कारण काम ठप है।

ठेकेदार भी नहीं ले रहे जिम्मेदारी
जिस ठेकेदार के अंदर ये मजदूर काम कर रहे थे अब वह भी अपना पल्ला झाड़ कर निकल गए है। जिस वजह से मजदूरों को काफी परेशानी हो गयी है। कई मजदूर बीमार है लेकिन इलाज की कोई व्यवस्था नेपाल में नहीं हो रही है।

श्रमिकों ने वीडियो भेज लगाई गुहार
परेशान मजदूरों ने अपने परिजनों के वीडियो और फोटो भेजा है और झारखंड सरकार से मदद मांगी है। वहां फंसे लोगों ने सरकार से वाहन और पास की व्यवस्था करने की अपील की है। मजदूरों का कहना है कि वह वाहन का भाड़ा दे देंगे बस इंतजाम करवा दें। वह अपने घर जाना चाहते हैं, क्योंकि परिवार की फिक्र हो रही है।