logo

चमोली आपदा में झारखंड के मृतक श्रमिकों के परिजनों को सीएम ने की मदद

6568news.jpg
द फॉलोअप टीम, रांची :
चमोली आपदा में राज्य के भी कई श्रमिकों की मौत हो गई थी। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने उनके परिजनों से आज मुलाकात की। उन्‍हें मदद भी की। मुख्यमंत्री ने लोहरदगा के मृत श्रमिक स्व विक्की भगत, स्व सुनील बाखला एवं स्व ज्योतिष बाखला के आश्रितों को प्रवासी श्रमिक पुनर्वास एवं संचेतना योजना के तहत एक लाख रुपये का चेक, आयुष्मान योजना के तहत कार्ड एवं नया राशन कार्ड प्रदान किया।

श्रमिक पुनर्वास एवं संचेतना योजना के तहत दी राशि 
बता दें की बोकारो के मृत श्रमिक स्व: अमृत कुमार के परिजनों को प्रवासी श्रमिक पुनर्वास एवं संचेतना योजना के तहत एक लाख रुपये का चेक, सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की साड़ी, शर्ट-पैंट योजना के तहत साड़ी, आयुष्मान योजना के तहत कार्ड एवं नया राशन कार्ड प्रदान कर लाभान्वित किया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को सहानुभूति दी।