द फॉलोअप टीम, मुंबई:
फिल्मों सितारों की आय करोड़ों में होती है। अब इसमें और इज़ाफ़ा हो रहा है। इसका कारण है, सोशल साइट। इसके माध्यम से भी सितारे करोड़ों कमाते हैं। आपको बता दें कि इस प्लेटर्फाम पर किसी भी ब्रांड को प्रमोट करने के लिए सेलेब ना केवल अपने हर पोस्ट से खूब कमाई करते हैं, बल्कि यह पेड कंटेंट है , सेलेब यह बताने से भी कतराते हैं। हालांकि अब की गाइडलाइन के बाद कई सेलेब ने अपने पोस्ट पर पेड कोलैबरेशन या एड का टैग शुरू कर दिया है।
ASCI की गाइडलाइन
एडवटर्राइजिंग स्टैंडर्ड काउंसिल ऑफ इंडिया(ASCI) 14 जून 2021 से लागू गाइडलाइन के अनुसार, जिसके बदले में पैसे या किसी और वस्तु का लेनदेन हुआ हो, ऐसी प्रमोशनल पोस्ट के साथ पेड कोलैबरेशन या एड का टैग लगाना जरूरी है।
अभी सिर्फ 15-20% इनफ्लुएंसर
मार्केंटिंग एजेंसी वावो डिजिटल की CEO नेहा पुरी का कहना है - हम सुनिश्चित करते हैं कि पेड पार्टनरशिप का टैग लगाया लगाया जाए। यह सच है आज भी सिर्फ 15 से 20 इन्फलुएंसर्स ही यह गाइडलाइन फॉलो कर रहे हैं।
पोस्ट पर कमाई मे विराट टॅाप पर है
इंस्टाग्राम पोस्ट से सबसे अधिक कमाई कर रहे टॅाप 30 ग्लोबल सेलिब्रिटी की लिस्ट होर्पस ने जारी की है। इसमें भारत से विराट कोहली दुनिया में 19वें स्थान पर हैं। उनकी हर पोस्ट से कमाई 5 करोंड रुपए बताई गई है। वहीं , प्रियंका चोपडा इस लिस्ट में 27वें स्थान पर है और उनकी हर पोस्ट 3 करोड की कमाई करती है ।