logo

बोकारो में बनने जा रहा है झारखंड का सबसे बड़ा कचरा निस्तारण प्लांट, फरवरी से होगा काम शुरू

16064news.jpg

द फॉलोअप टीम, बोकारो: 

बोकारो स्टील सिटी को जल्द नयी सौगात मिलने वाली है। बोकारो में झारखंड का सबसे बड़ा कचरा निस्तारण प्लांट लगने वाला है। 17 एकड़ भूमि में प्लांट का निर्माण किया जाएगा। कहा जा रहा है कि सेक्टर2 में प्लांट के लिए जगह चिन्हित कर लिया गया है और उसके कुछ हिस्से में बाउंड्री भी कर दिया गया है। कचरा प्लांट आधुनिक तकनीक से भरा होगा। देश की 13 बड़ी कंपनियों ने प्लांट लगाने पर सहमति जताई है।

बीएसएल कर रहा मॉनिटरिंग 
कंपनियों द्वारा सुझाए गए सुझाव का अध्ययन बीएसएल के अधिकारी कर रहे हैं। इसकी मॉनटरिंग बीएसएल के डायरेक्टर इंचार्ज अमलेंदु प्रकाश खुद कर रहे हैं। सात सदस्यीय कमेटी का भी गठन किया गया है, जो अध्ययन कर रही है। बता दें कि विभिन्न सेक्टरों से उठाए गए कचरे सेक्टर-11 में डंप की जाती है।

लोगों को हो रही परेशानी 
डंप किये कचरे में जब आग लगाया जाता है तो उससे निकलने वाले धुएं से और दुर्गंध से लोग परेशान हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने कई बार नगर निगम तथा स्टील प्लांट प्रबंधन के साथ बैठक भी की, बतााया जा रहा है कि आने वाले फरवरी को हर हाल में काम शुरू कर दिया जाएगा।