logo

लातेहार: पुलिस के हत्थे चढ़ा साइबर क्रिमिनल, 37,000 रुपये की ठगी की थी

11886news.jpg

द फॉलोअप टीम, लातेहार: 

लातेहार पुलिस ने साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने साइबर क्रिमिनल ख्वाजा हुसैन को लातेहार से गिरफ्तार किया है। ख्वाजा हुसैन पर लातेहार जिला अंतर्गत सदर थाना के टेमकी के रहने वाले अजय कुमार का खाते से 37 हजार रुपये की ठगी करने का आरोप है। पीड़ित अजय ने मामले में लातेहार थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई थी। 

विशेष टीम बनाकर किया गिरफ्तार
लातेहार सदर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने मीडिया को बताया कि इस मामले के अनुसंधान के लिए तत्कालीन एसपी प्रशान्त आनंद के द्वारा विशेष छपामारी टीम का गठन किया था। गठित टीम के द्वारा जामताड़ा जिला के करमातांड थाना के बरदहा गाव से कांड के आरोपी ख्वाजा हुसैन को लातेहार पुलिस गिरफ्तार करने में कामयाब हुई है।

आरोपी ने दिया इकबालिया बयान
पूछताछ में गिरफ़्तार ख्वाजा हुसैन ने इस कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। इसके आलावा उसके पास से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन भी पुलिस ने बरामद किया गया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया है। टीम में शशि रंजन कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक सरज कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक रूपलाल प्रसाद शामिल थे।