logo

लोहरदगा: विश्व आदिवासी दिवस पर हुआ कार्यक्रम, राज्यसभा सांसद धीरज साहू रहे मुख्य अतिथि

11684news.jpg

द फॉलोअप टीम, लोहरदगा: 

विश्व आदिवासी दिवस पर लोहरदगा पुराने टाउन हॉल में समारोह आयोजित किया गया। जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू मुख्य अतिथि थे। धीरज साहू ने विश्व आदिवासी दिवस पर झारखंड और देश के सभी नागरिकों को बधाई और शुभकामना देते हुए कहा कि हम सभी को मिलकर आदिवासियों की तरक्की और खुशहाली के लिए काम करना है। जब तक आदिवासियों की तरक्की नहीं होगी वह आगे नहीं बढ़ेंगे, झारखंड का विकास नहीं होगा।

आदिवासी धर्म संस्कृति में मानव जीवन का मूलमंत्र
सांसद ने कहा कि आदिवासी धर्म संस्कृति में मानव जीवन का मूल मंत्र है। प्रकृति के साथ जीना, प्रकृति का सम्मान करना और समरसता, सौहार्द्र के साथ सामाजिक सांस्कृतिक जीवन को आगे बढ़ाना आदिवासी समाज की बहुत बड़ी खासियत है। इससे सर्व समाज को प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। आदिवासी भाषा -संस्कृति को अक्षुण्ण  रखने पर भी सांसद ने जोर दिया।

कार्यक्रम में आदिवासी संगठनों के लोग शामिल
कार्यक्रम में विभिन्न ना आदिवासी संगठनों के प्रतिनिधि और कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुखैर भगत के अलावा पार्टी के कई नेता शामिल हुए। समारोह में आदिवासी लोक नृत्य, गीत और संस्कृति के विविध रूपों को मंच पर प्रस्तुत किया गया।