logo

बजट : किसानों की ऋण माफी के लिए बनी योजना, पढ़िए क्या क्या हुई घोषणा

5921news.jpg
द फॉलोअप टीम, रांची : 
राज्य के किसानों के लिए बजट में ऋण माफी योजना का प्रावधान है। वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए झारखंड के बजट में किसानों के लिए झारखंड कृषि ऋण माफी योजना लाई गई है। इस योजना की शुरुआत 1 फरवरी 2021 को जामताड़ा में हुई थी। इस योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2021-22 में 1200 करोड़ रुपये का बजटीय उपबंध प्रस्तावित है। बजट सत्र में वित्त मंत्री ने कहा कि किसानों की ऋण माफी के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि किसानों को बाजार उबलब्ध कराया जाएगा। ऋण भारों के मोचन के लिए 303 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इसके साथ ही ग्रमीण विकास कृषि पशुपालन के लिए 18683 करोड़ रुपये का भा प्रावधान है। राजस्व व्यय औऱ पूंजीगत व्यय के लिए 15521करोड़ रुपये का प्रावधान है। बिरसा ग्राम विकास योजना के लिए 61 करो़ड़ रुपये का प्रावधान है। किसान समृद्धि योजना के लिए 45 करोड़ रुपये का प्रावधान है। 

गो मुक्ति धाम औऱ जोड़ा बैल वितरण योजना से मिलेगा किसानों को लाभ 
गो मुक्ति धाम योजना के तहत सभी प्रमंडल में एक-एक गो मुक्ति धाम बनाया जाएगा। इस योजना से गायों के मरने के बाद उनके शरीर का बेहतर निष्पादन किया जा सकेगा। इसके अलावा गांव के किसानों को जोड़ा बैल देने का भी प्रावधान है। गोपालकों के बाछे को तैयार कर सरकार उन्हें सुदूर के गावों में किसानों को देगी। 

कृषि को लेकर ये हुई घोषणाएं 
- सभी जिलों में किसान सर्विस सेंटर की स्थापना होगी
- मनरेगा मजदूरों की मजदूरी में 31 रुपये की बढ़ोत्तरी 
- गिरिडीह और जमशेदपुर में बनेंगे नए डेयरी प्लांट 
- रांची में मिल्क प्लांट और मिल्क पाउडर प्लांट