logo

शाहरुख ने तमिलनाडु को जिताया सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट का खिताब, लगाया ऐसा छक्का

15218news.jpg

द फॉलोअप टीम, डेस्क: 

तमिलनाडु ने सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी का खिताब अपने नाम कर लिया। तमिलनाडु ने खिताबी मुकाबले में कर्नाटक को 4 विकेट से हराया। कर्नाटक ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाए। कर्नाटक के लिए अभिनव मनोहर ने सर्वाधिक 46 रन का योगदान दिया। वहीं प्रवीण दुबे ने 33 रन बनाये। 

तमिलनाडु की जीत के हीरो रहे ये खिलाड़ी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी तमिलनाडु की ओर से एन जगदीशन ने 41 रन की पारी खेली। हालांकि ये पारी काफी धीमी थी। जगदीशन ने 46 गेंदे खेलीं। मुकाबला आखिरी ओवर तक गया। आईपीएल सीजन-14 में केकेआर के लिए खेलकर चर्चा में आये शाहरुख खान ने महज 15 गेंदों में 33 रन की पारी खेली और टीम को जीत दिला दी। शाहरुख खान ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई। मुकाबला काफी रोमांचक था। 

 

बीसीसीआई द्वारा आयोजित घरेलू टूर्नामेंट
गौरतलब है कि सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी बीसीसीआई द्वारा आयोजित घरेलु टूर्नामेंट है। इसमें सभी राज्यों की टीम हिस्सा लेती है। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के जरिये ना केवल बीसीसीआई बल्कि आईपीएल फ्रेंचाइजी भी प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की पहचान करती है और उनको आगे लेकर आती है। इस लिहाज से ये काफी खास है। 

झारखंड ने भी लिया था टूर्नामेंट में हिस्सा
झारखंड की टीम ने भी सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में हिस्सा लिया था। टीम के कप्तान सौरभ तिवारी थे। टीम में सौरभ तिवारी के अलावा वरुण आरोन, शाहबाज नदीम, विराट सिंह और मोनू सिंह जैसे खिलाड़ी थे। सौरभ तिवारी, वरुण आरोन और शाहबाज नदीम तो टीम इंडिया का हिस्सा रह चुके हैं। विराट सिंह और मोनू सिंह इंडियन प्रीमियर लीग का हिस्सा रहे हैं।