logo

बिहार में कृषि बिलों के मुद्दे पर चुनावी सियासत गरमाने की कोशिश, तेजस्वी ने निकाली ट्रैक्टर रैली

1468news.jpg
द फॉलोअप टीम, पटना 
केंद्र सरकार की ओर से लाए गए कृषि बिलों को लेकर देशभर में संग्राम जारी है।  भारतीय किसान यूनियन समेत विभिन्न किसान संगठन विधेयक का विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। किसान संगठनों को बिहार में कांग्रेस, राजद, समाजवादी पार्टी, अकाली दल, आप, टीएमसी समेत कई पार्टियों का साथ भी मिला है। 

कृषि बिल किसान विरोधी : तेजस्वी
बिहार में कृषि बिलों के मुद्दे को लेकर चुनावी सियासत को भी गर्माहट दे रहा है। बिहार पर अपना दबदबा कायम रखने के इरादे से आरजेडी के प्रमुख नेता तेजस्वी यादव भी मौके का फायदा उठाने की फिराक में हैं। कृषि बिलों के खिलाफ तेजस्वी यादव ने ट्रैक्टर रैली निकालकर चुनावी दौर में अपने चेहरे को निखारने का काम किया है। रैली के दौरान तेजस्वी ने कहा कि सरकार ने हमारे 'अन्नदाता' को 'निधि दाता' के माध्यम से कठपुतली बना दिया है। उन्होंने कहा कि कृषि बिल किसान विरोधी विधेयक है। सरकार ने कहा था कि वे 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करेंगे, लेकिन ये बिल उन्हें और गरीब बना देगा।