logo

झारखंड में पड़ोसी राज्यों से भी तेज हुआ कोरोना का संक्रमण, बीते 6 दिन में दो गुना मरीज

74news.jpg
द फॉलोअप टीम : कोरोना संक्रमण से जूझ रहे झारखंड के लिए 21 अप्रैल को खुशी देने वाली खबर आई. 31 मार्च को झारखंड से पहला कोरोना पॉजिटिव मामला मिला था. फिर बीस दिन बाद यानी 21 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव के चार मरीज के ठीक होने वाली खबर ने राहत दी है. लेकिन चिंता तब ज्यादा बढ़ जाती है जब इस राज्य में पड़ोसी राज्य से भी ज्यादा तेजी से कोरोना संक्रमण के मरीज बढ़ने लगते हैं. झारखंड में संक्रमित मरीजों की संख्या बीते छह दिनों में काफी चिंताजनक रही है. यहां कोरोना पॉजिटिव के मरीज पड़ोसी राज्य बंगाल, बिहार, छत्तीसगढ़ और ओडिशा की तुलना काफी कम दिनों में दो गुना हुए हैं. झारखंड में औसतन छह दिनों में मरीज दो गुना हो रहे हैं. जबकि बंगाल में 7 दिन, बिहार में 16 दिन, छत्तीसगढ़ में 13 दिन और ओडिशा में 39 दिन में मरीज दो गुना हो रहे हैं. हालांकि खुशी की बात यह है कि देश भर में पहले मरीज 3 दिनों में दो गुना हो रहे थें, जो घटकर 7 दिन पर आ गए हैं. लेकिन झारखंड के लिए यह दुख की बात है. राज्य में पहला मामला 31 मार्च को रांची से मिला. 13 अप्रैल तक राज्य में कोरोना पॉजिटिव के कुल केस 24 थे. जो बीते छह दिनों में यानी 20 अप्रैल तक बढ़कर 46 हो गए. दो गुना मरीजों की संख्या होने में बिहार समेत नौ राज्य में 8-17 दिन लग रहे हैं. जबकि सात राज्य में औसतन 20-23 दिन लग रहे हैं.

राज्य में संदिग्ध मरीज 3766
झारखंड में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या अबतक 46 है. इसमें रांची के हिंदपीढ़ी के 23 मरीज शामिल हैं. वहीं 21 अप्रैल तक कोरोना संदिग्ध मरीजों की संख्या 3766 बताई गई है, जिसमें राजधानी रांची में 967 सबसे अधिक है.

रांची में सबसे ज्यादा संदिग्ध 
रांची 967, पूर्वी सिंहभूम 461, हजारीबाग 337, धनबाद 318, बोकारो 307, पलामू 230, गिरिडीह 144, सिमडेगा 113, पश्चिमी सिंहभूम 102, देवघर 94, साहिबगंज 85, लातेहार 63, लोहरदगा 60, पाकुड़ 60, गोड्डा 54, गुमला 54, रामगढ़ 51, गढ़वा 50, चतरा 48, खूंटी 45, कोडरमा 38, जामताड़ा 34, सरायकेला 30, दुमका 21 शामिल हैं.