द फॉलोअप टीम, बेंगलुरु:
सोशल मीडिया और यहां मिली जानकारी दोनों की विश्वसनीयता पर हमेशा संदेह बना रहता है। यहां सही गलत का फर्क मिट जाता है। यहां हर किसी की कहानी का अपना वर्जन होता है। दो व्यक्ति अपना-अपना वर्जन सुनाते हैं और लोग सोशल मीडिया ट्रायल का हिस्सा बन जाते हैं। पुलिस मामले की जांच करे और किसी नतीजे पर पहुंचे उससे पहले ही लोगों की राय दो हिस्सों में बंट चुकी होती है। ऐसा ही कुछ बेंगलुरु में फूड डिलीवरी ब्वॉय और हितेशा नाम की युवती के बीच हुये मामले में दिख रहा है।
11 मार्च को सामने आया था मामला
11 मार्च को ये मामला सामने आया। बेंगलुरु में रहने वाली एक युवती जिसका नाम हितेशा है उसने सोशल मीडिया में एक वीडियो जारी किया। वीडियो में देखा जा सकता है कि उसकी नाक में चोट लगी है। हितेशा ने बताया कि उसने जोमैटो से खाना ऑर्डर किया था। खाना डिलीवर होने में वक्त लग रहा था तो उन्होंने ऑर्डर कैंसिल कर दिया। हितेशा का कहना है कि इस बात से फूड डिलीवरी ब्वॉय कामराज भड़क गया। उसने उसके साथ बदतमीजी और मारपीट की। हितेशा ने बताया कि कामराज ने उनकी नाक पर पंच किया जिसकी वजह से गंभीर चोट लगी।
वीडियो जारी होने पर ट्विटर पर छिड़ी बहस
वीडियो जारी होने के बाद सोशल मीडिया में हितेशा की सुरक्षा की बात की जाने लगी। जस्टिस फॉर हितेशा का हैशटेग चला। लोगों ने ट्वीट कर कहा कि हितेशा की सुरक्षा कई तरीकों से खतरे में थी। डिलीवरी ब्वॉय पर कितना भरोसा किया जा सकता है।
डिलीवरी ब्वॉय कामराज ने मामले में क्या कहा
कहानी का दूसरा वर्जन भी है। कहानी का दूसरा वर्जन फूड डिलीवरी ब्वॉय कामराज ने सुनाया। कामराज ने हितेशा द्वारा लगाये गये आरोपों का से इंकार किया। कामराज ने बताया कि हितेशा ने खाना लिया और पैसे देने से मना कर दिया। हितेशा ने कहा कि उन्होंने जोमैटो के चैट सपोर्ट से बात किया है। मैंने उनसे अपील की कि वे खाने के बिल का भुगतान करें। इस पर हितेशा ने मुझे गुलाम कहा और मेरे लिये अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। उन्होंने पैसे का भुगतान करने से मना किया।
कामराज ने कहा कि हितेशा खाना भी लौटाने से इंकार करने लगीं। हितेशा ने मुझे चप्पल फेंक कर मारा और इसके बाद थप्पड़ चलाने लगीं। मैंने उन्हें रोकने की कोशिश की, इसी दौरान उनकी रिंग से उनके नाक में चोट लग गयी और खून निकलने लगा।
सोशल मीडिया में लोगों ने रखी अपनी राय
अब कहानी का दूसरा वर्जन सामने आने के बाद फिर सोशल मीडिया में ट्रायल शुरू हो गया। कुछ लोग कह रहे हैं कि हमें जांच का इंतजार करना चाहिये, वहीं कुछ लोगों का कहना है कि हितेशा अपने लड़की होने का गलत फायदा उठा रही हैं। कुछ लोगों का कहना है कि हितेशा ने सही किया कि अपने साथ हुई गलत हरकत का विरोध किया और आवाज उठाई। कुछ लोग बीती कुछ घटनाओं का उदाहरण दे रहे हैं कि किस तरह लड़की ने कानून का गलत इस्तेमाल किया और निर्दोष व्यक्ति को सजा भुगतनी पड़ी।
किसकी कहानी सच्ची है ये जांच का विषय है
खैर, जो भी हो। हितेशा या कामराज। किसकी कहानी सच्ची है ये तो हम नहीं जानते। ये जांच का विषय है। फिलहाल, सोशल मीडिया में ट्रायल जारी है। हैशटेग जोमैटो डिलीवरी ब्वॉय ट्विटर पर टॉप ट्रेंडिंग में शामिल है। लोग अपनी राय रख रहे हैं। सही या गलत पता नहीं।