logo

Sports : इंग्लैंड के खिलाफ 3 T20 और इतने ही वनडे मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान

a236.jpg

डेस्क: 

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच 1 जुलाई से शुरू हो गया। टेस्ट मैच के बाद टीम इंडिया, इंग्लैंड के खिलाफ 3 टी20 और 3 एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला खेलेगी। बीसीसीआई ने टी20 औऱ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। बीसीसीआई ने पहले टी20 मैच के लिए अलग और बाकी बचे 2 टी20 मैचों के लिए अलग-अलग टीमें चुनी हैं, हालांकि सबमें कप्तान रोहित शर्मा ही होंगे। गौरतलब है कि लंबे वक्त बाद रोहित शर्मा सहित सीनियर खिलाड़ियों की वापसी हो रही है। 

पहले T20 मैच के लिए टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, रुतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई , भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक

दूसरे और तीसरे टी20 के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, उमरान मलिक

3 एकदिवसीय मैचों के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जे बुमराह , प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह

सीनियर खिलाड़ियों की हो रही है वापसी
गौरतलब है कि हालिया दक्षिण अफ्रीका और आयरलैंड सीरीज में टीम इंडिया सीनियर खिलाड़ियों की गैर-मौजदूगी में उतरी थी। रोहित शर्मा, विराट कोहली, मोहम्मद शमी, रविंद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी हालिया सीरीज में नजर नहीं आए थे। दक्षिण अफ्रीका के साथ टी20 सीरीज जहां 2-2 से बराबर रही वहीं आयरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया ने क्लीन स्विप किया। 

पहला टी20 मैच नहीं खेलेंगे विराट कोहली
विराट कोहली पहले टी20 मैच में उपलब्ध नहीं होंगे। वे दूसरे टी20 मैच से टीम इंडिया से जुड़ेंगे और फिर सीमित ओवर्स की पूरी सीरीज खेलेंगे। शिखर धवन की लंबे समय बाद वापसी हो रही है। उनको तीनों वनडे में टीम का हिस्सा बनाया गया है। रितुराज गायकवाड़ को पहले टी20 में शामिल किया गया लेकिन बाद के मैचों में टीम में जगह नहीं मिला है। सीमित ओवर सीरीज की शुरुआत 7 जुलाई से होगी।