प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को सुप्रीम कोर्ट से भारतीय रेलवे में कथित जमीन के बदले नौकरी घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बड़ा झटका लगा है।
दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में मंगलवार को लैंड फॉर जॉब्स मामले में लालू परिवार को बड़ा झटका लगा है।
स्पेशल जज विशाल गोगने ने चार्जशीट पर 6 जुलाई को सुनवाई करने का आदेश दिया है। गौरतलब है कि 31 मई को राउज एवेन्यू कोर्ट ने सीबीआई को अंतिम चार्जशीट दायर करने के लिए 1 सप्ताह का समय दिया था।
इससे पहले भी 9 मई को सीबीआई ने कहा था कि चार्जशीट लगभग तैयार है और चार्जशीट को दाखिल करने में 15 से 20 दिन का समय लग सकता है। 30 अप्रैल को भी कोर्ट ने इस मामले में चार्जशीट दाखिल करने में देरी करने पर सीबीआई को फटकार लगाई थी।
नौकरी के बदले जमीन (Land For Job Scam) मामले में ED ने लालू याद और परिवार के अन्य सदस्यों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। ED ने ये कार्रवाई तब की है जब कुछ महीनों के बाद आम चुनाव होने वाले हैं।