द फॉलोअप डेस्क
बिहार के सीतामढ़ी जिले में एक युवक ने अपनी भाभी के साथ ऐसी हरकत कर दी, जिससे सामाजिक मर्यादाएं तार-तार हो गईं। युवक अपनी भाभी के प्यार में इस कदर गिरफ्तार हुआ कि उसने कई बच्चों की मां हो चुकी भाभी से शादी कर ली। इस घटना का खुलासा तब हुआ जब भाभी के पति को यह खबर मिली। पति के विरोध करने पर मामला पुलिस तक पहुंच गया और पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया।
यह घटना पुपरी थाना क्षेत्र के एक गांव की है, जहां देवर-भाभी के इस कदम से गांव में हंगामा मच गया। महिला के पति ने शोर मचाया और घर पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस को मोबाइल के जरिए घटना की सूचना दी। खबर मिलते ही पुपरी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए देवर और भाभी को हिरासत में लेकर थाने ले आई।
पुलिस ने गांव के प्रबुद्ध जनों को थाने बुलाया और मामले को सभी के सामने रखा। ग्रामीणों और प्रबुद्ध जनों की पहल पर मामले को रफा-दफा कर दिया गया। इसके बाद महिला को उसके मायके भेज दिया गया और देवर से पति बने युवक को भी पुलिस ने छोड़ दिया। युवक ने पुलिस को वचन दिया कि भविष्य में वह ऐसी गलती नहीं करेगा और घर लौट गया।
गांव के लोगों का कहना है कि महिला और युवक के बीच कई महीने से प्रेम संबंध चल रहे थे। दोनों की चाल-ढाल से गांव वालों को पहले ही शक हो गया था, लेकिन महिला का पति इस बारे में अनजान था। जब अचानक दोनों की शादी की खबर पति को मिली, तो वह बौखला गया। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में इस तरह के रिश्ते को स्वीकार नहीं किया जा सकता क्योंकि इससे गांव के लड़कों और लड़कियों के भविष्य पर बुरा असर पड़ सकता है।