logo

पूर्व मुखिया की गुंडागर्दी, रिटायर्ड फौजी के मकान पर चलवाया जेसीबी; जानिए कहां का है मामला 

jcb3.jpg

द फॉलोअप डेस्क 

सुपौल जिले के पिपरा थाना क्षेत्र में पूर्व मुखिया जयकुमार चौधरी द्वारा अपने  बेटे, रिश्तेदारों और अज्ञात अपराधियों के साथ मिलकर रिटायर्ड फौजी रामनारायण जायसवाल के घर और जमीन पर जबरन कब्जा करने का मामला सामने आया है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि आरोपियों ने न केवल उनके घर पर कब्जा करने की कोशिश की, बल्कि जेसीबी मशीन से मकान को पूरी तरह से गिरा दिया।
इस मामले का वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें जेसीबी मशीन से मकान को ध्वस्त करते हुए देखा जा सकता है। पीड़ित रामनारायण जायसवाल भारतीय सेना से सेवानिवृत्त हैं और उन्होंने इस मामले में सुपौल पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत दी है, जिसमें न्याय की मांग की है।
रामनारायण जायसवाल ने अपनी शिकायत में बताया कि 27 मार्च 2025 से ही जयकुमार चौधरी, उसके बेटे राहुल कुमार, दारा चौधरी, कलीम मियां, कुदूश मियां, जयतुल मियां और अन्य अज्ञात अपराधी हथियारों से लैस होकर उनके घर के चारों ओर जमा हो रहे थे। इसके अलावा, वे लगातार गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी और खून-खराबे की धमकी दे रहे थे। इस संबंध में उन्होंने सुपौल एसपी, सदर एसडीपीओ और पिपरा थानाध्यक्ष को सूचित किया था, लेकिन इसके बावजूद मकान को जेसीबी से तोड़ दिया गया।
रामनारायण के छोटे भाई शिव नारायण चौधरी ने भी इस मामले में शिकायत करते हुए कहा कि जयकुमार चौधरी और उसके साथी उनके आवासीय जमीन पर अवैध कब्जा करने की कोशिश कर रहे थे और दिन-प्रतिदिन दबाव बना रहे थे। लेकिन पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया, जिसके कारण आरोपियों ने उनके घर पर बुलडोजर चला दिया। पीड़ित ने अब एसपी से मदद की गुहार लगाई है और परिवार की सुरक्षा की मांग की है। साथ ही, उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की अपील की है। वहीं, पूर्व मुखिया जयकुमार चौधरी का कहना है कि वह जेसीबी से अपनी झाड़ी की सफाई करवा रहे थे और मकान को तोड़ने का आरोप बेबुनियाद है। इस मामले की जांच को लेकर एसपी शैशव यादव ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
 

Tags - Biharbiahrnewsbiharpostjcblatestnewscrimenewscrimepost