द फॉलोअप डेस्क
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पटना हाईकोर्ट में 3 नए जजों की नियुक्ति की है। इनमें आलोक कुमार सिन्हा, सौरेन्द्र पांडेय और सोनी श्रीवास्तव शामिल हैं। आज पटना हाईकोर्ट के शताब्दी हॉल में एक शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें एक्टिंग चीफ जस्टिस आशुतोष कुमार इन नवनियुक्त जजों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। यह समारोह शाम 5:00 बजे से शुरू होगा।
बता दें कि इन नियुक्तियों के साथ ही पटना हाईकोर्ट में जजों की संख्या 34 से बढ़कर 37 हो जाएगी। हालांकि, हाईकोर्ट में जजों के कुल स्वीकृत पद 53 हैं। ऐसे में 16 और रिक्त पदों को भरने की आवश्यकता है।NHRC के नए अध्यक्ष बने वी रामसुब्रमण्यम
जानकारी हो कि इसके साथ ही राष्ट्रपति मुर्मू ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस वी रामसुब्रमण्यम को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है। जस्टिस अरुण कुमार मिश्रा का कार्यकाल 1 जून 2024 को समाप्त होने के बाद यह पद खाली था। इस दौरान आयोग की सदस्य विजया भारती सयानी ने कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में अपनी भूमिका निभाई थी। जस्टिस रामसुब्रमण्यम के अध्यक्ष बनने के साथ-साथ, प्रियंक कानूनगो और पूर्व जज डॉ विद्युत रंजन सारंगी को NHRC के सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है।