logo

फिल्म स्टूडियो से मिली युवती की लाश, जॉब करती थी लड़की 

वगूूह.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
पटना में एक प्राइवेट फिल्म स्टूडियो से युवती की लाश मिली है। परिवार वालों ने हत्या की आशंका जताई है। घटना रविवार रात की है। सोमवार को फोरेंसिक टीम ने स्टूडियो पहुंचकर जांच की है। फिलहाल संचालक फरार है। घटना फतुहा में स्टेशन रोड स्थित बिट्टू फिल्म स्टूडियो की है। मृतक की पहचान बीए की छात्रा गुड़िया कुमारी (20) के रूप में हुई है। वह स्टूडियो में 6 माह से पार्ट टाइम काम कर रही थी। मौसा गौतम ने बताया कि रविवार की शाम गुड़िया देर तक घर नहीं लौटी। हमने फोन किया। कॉल नहीं उठाने पर परिजन उसे खोजते हुए स्टूडियो पहुंचे। वहां उन्हें गुड़िया का शव मिला। उसके गले पर निशान थे।


परिजन का आरोप है कि स्टूडियो संचालक और उसके साथियों ने गुड़िया के साथ दुर्व्यवहार किया गया। विरोध करने पर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गई। गुड़िया पढ़ाई में होशियार थी। वह लैब में काम करके परिवार की आर्थिक मदद करती थी। परिजन ने न्याय की मांग की है।
सडीपीओ निखिल कुमार ने बताया कि-
यह हत्या का मामला लग रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। फोरेंसिक टीम घटनास्थल की जांच कर रही है। स्टूडियो संचालक फरार है।
पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। अभी तक परिजन ने प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।